अंग्रेजी कैलेंडर का यह नया साल मुख्यमंत्री और गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद खास होने वाला है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साथ ही गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों का सपना साकार हो जाएगा।
ऐसे में सीएम योगी ने नए साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान श्रीराम के आराध्य देवाधिदेव महादेव के अभिषेक (रुद्राभिषेक) और हवन अनुष्ठान से की. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।
गोरखनाथ मंदिर के दौरे के दौरान सीएम योगी सोमवार सुबह रोजाना की तरह मंदिर परिसर का दौरा कर रहे थे. संयोग से यह नये साल का पहला दिन भी है. मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री की नजर ठंड के मौसम में मंदिर में पूजा करने आये कुछ बच्चों पर पड़ी.