Posted By : Admin

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलें , पिछलें 24 घंटे में सामने आए 600 से ज्यादा केस 

नए साल पर कोरोना वायरस ने लोगों के जश्न में खलल डाल दिया है. एक दिन पहले 31 दिसंबर को लोग नए साल के स्वागत के लिए पार्टी कर रहे थे, जिसमें कोरोना वायरस भी पहुंच गया. कोविड ने 600 से अधिक लोगों को संक्रमित किया और 3 मरीजों की मौत हो गई। अब देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4400 के करीब पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोविड ने सरकार के साथ-साथ लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए साल के पहले दिन पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 636 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो गई है. केरल में 2 और तमिलनाडु में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 4,394 हैं।

Share This