साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है, इस मौके पर गुजरात ने इस साल का स्वागत एक उपलब्धि के साथ किया है, जहां आज गुजरात में 108 जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने सूर्य नमस्कार किया, वहीं भारत सरकार ने दावा किया है कि आज सूर्य नमस्कार को गिनीज में दर्ज किया गया है. विश्व रिकॉर्ड।
साल के पहले दिन सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ तो उसमें मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि पर सभी लोगों से सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और जितना संभव हो सके इसे करने का आग्रह किया है।
बता दें योग पर मौजूदा सरकार का विशेष जोर है, वहीं पिछले साल भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क दौरे पर थे तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन के मुख्यालय में योग किया था. हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, 180 से अधिक देश योग का समर्थन करते हैं। साल 2014 में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई थी.