Posted By : Admin

पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को दी 1150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लक्षद्वीप को 1150 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, जहां इन विकास परियोजनाओं को हरी झंडी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश के आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना है.

साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित भारत की दिशा में लक्षद्वीप अहम भूमिका निभाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं इंटरनेट, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और बच्चों से संबंधित हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लक्षद्वीप में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, इसका फायदा उठाया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि लक्षद्वीप देश के उन चुनिंदा पर्यटन स्थलों में से एक है जहां दुनिया के अन्य देशों की यात्रा करने के बजाय जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वदेशी पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए देशवासियों को इन खूबसूरत जगहों को अपना गंतव्य बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी द्वीपों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है।

Share This