देशभर में फैल रहे कोरोना ने एक बार फिर साल 2020 की याद दिला दी है. आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बुलेटिन जारी किया. इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 761 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही 12 लोगों की मौत हो जाती है.
फिलहाल देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 4334 है. कर्नाटक, केरल में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केरल में 5 लोगों की मौत. वहीं, कर्नाटक में 4 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 मौत की खबर है.
आपको बता दें कि इस समय कर्नाटक में हालात सबसे खराब हैं. राज्य में 298 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि क्षेत्र में कोरोना फैलने की दर 3.46 फीसदी से बढ़कर 3.82 फीसदी हो गई है.