डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत समारोह में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.
स्मार्ट फोन के प्रयोग पर नाराजगी जताई
उन्होंने फील्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन के इस्तेमाल के चलन पर भी नाराजगी जताई है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को जारी निर्देश में कहा है कि ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से पुलिसकर्मी काम पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
डीजी लॉ सिस्टम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाता है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. इस दौरान संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को स्मार्ट फोन का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी जाए. यह फोन पर बातचीत तब करनी चाहिए जब कोई जरूरी काम हो।