अयोध्या – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाया जाएगा. समारोह का राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. देश के कोने कोने से विशेष भेंट अयोध्या भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात से अयोध्या 108 फीट लंबी धूपबत्ती भेजी जा रही है. विशेष धूपबत्ती सोमवार को भरतपुर होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर पहुंची. धूपबत्ती का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हाईवे पर माहौल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. वडोदरा से शुरू हुआ सफर धूपबत्ती की शोभायात्रा में बदल गया.
3610 किलो वजनी, 108 फीट लंबी और करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए. लोगों ने धूपबत्ती का फूल बरसा कर स्वागत किया. छह महीनों के दौरान धूपबत्ती वड़ोदरा में तैयार की गई है. विशेष धूपबत्ती को बनाने में अनेक तरह की जड़ी बूटियां का इस्तेमाल किया गया है. धूपबत्ती करीब डेढ़ महीने तक अनवरत चलेगी. करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में धूपबत्ती खुशबू बिखरेगी.