Posted By : Admin

UP: वीर जवानों का हुआ वीरता पदक से सम्मान, जमीन पर डेयरडेविल्स ने दिखाए करतब तो आसमान में छाए पैराट्रूपर्स और सेना के विमान

लखनऊ मध्य कमान की तरफ से 15 जनवरी को सेना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत 13 जनवरी से 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर पर हुई. पहले दिन शनिवार को सेना के उन वीर जवानों को वीरता पदक प्रदान किया गया जिन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा की. जमीन में जहां डेयरडेविल्स और सेना की परेड की कदमताल दिखी तो आसमान से पैराट्रूपर्स नीचे उतरे और सेना के विमान छा गए. इस मौके पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल एनएस राजा सुब्रह्मणी उपस्थित रहे. उन्होंने सेवा के जवानों का मनोबल बढ़ाया. लखनऊ छावनी स्थित 11 जीआरआरसी में मध्य कमान के अलंकरण समारोह में मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल एनएस राजा सुब्रह्मणी ने कहा कि सूर्या कमान हर चुनौती का सामना करने को तैयार है.

आठ जांबाजों को वीरता पदक और अन्य सम्मान देते हुए उन्होंने कहा कि आज वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पुरस्कार और यूनिट प्रस्तस्ति पत्र सम्मान समारोह में वीर गति प्राप्त सैनिकों को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. वीर नारियों की शक्ति और संकल्प को नमन करते हैं. मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने वीर जवानों का दर्द महसूस नहीं किया जा सकता. भारतीय सेना हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.
ये पुरस्कार आपकी बहादुरी, लगन, निष्ठा का उदाहरण है. बीता हुआ साल भारतीय सेना के लिए चुनौती से भरा था. हमारे जवानों ने चुनौती का डटकर सामना किया है. फौज ने आंतरिक मुश्किलों का डटकर सामना किया.
पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो या मैदानी इलाके में बाढ़ आए, सूर्या कमान के जवानों ने हर समय लोगों लोगों की जान बचाने को अहमियत दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के योगदान पर भी हमें गर्व है. राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नागरिकों की भूमिका अहम है राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुट होकर योगदान दें.

Share This