Posted By : Admin

दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा , DTC के पूर्व कर्मचारियों को मिली बकाया पेंशन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी के पूर्व कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने डीटीसी के पूर्व कर्मचारियों को बकाया पेंशन का भुगतान कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं डीटीसी के सभी सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी लेकर आया हूं. सभी बकाया पेंशन आपके खाते में भेज दी गई है। मैं देरी के लिए माफी माँगता हुँ। मैं जानता हूं आप मुझसे नाराज होंगे, लेकिन मैं आपका बच्चा हूं. विलंब के लिए क्षमा चाहते हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल-डेढ़ साल से आपको पेंशन मिलने में बड़ी दिक्कत हो रही थी. 2015 में जब हमारी सरकार बनी, उससे पहले भी पेंशन मिलने में काफी दिक्कत होती थी. तब सरकार कहती थी कि डीटीसी के पास फंड नहीं है। हम आपको पेंशन नहीं दे सकते, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली सरकार ने अपने फंड से आपके लिए पेंशन की व्यवस्था की है। अब आपको हर महीने पेंशन दी जा रही है.

सीएम ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में आपने जो परेशानी पैदा की है उसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. आप जानते हैं कि केंद्र सरकार हमारे काम में बाधा डाल रही है, लेकिन पेंशन में देरी के लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं. मैं जल्द ही बाकी सब ठीक कर दूंगा.

Share This