Posted By : Admin

असम – प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण किया

गुवाहटी – आगामी अप्रैल-मई में असम के विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर भाजपा ने प्रचार को लेकर कमर कस ली है, आज प्रधानमंत्री मोदी असम के शिवसागर में लाभार्थियों को भूमि पट्टा प्रदान किया. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 1.06 लाख जमीन के पट्टों के वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

इस कार्यक्रम में PM ने कहा, आज असम की हमारी सरकार ने आपके जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर करने का काम किया है. एक लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की एक बहुत बड़ी चिंता अब दूर हो गई है.

प्रधानमंत्री ने असम के शिवसागर के महत्व की चर्चा करते हुए कहा की इसे देश की 5 सबसे आइकोनिक आर्कियोलॉजिकल साइट में शामिल करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा, ‘ऐतिहासिक बोडो समझौते से अब असम का एक बहुत बड़ा हिस्सा शांति और विकास के मार्ग पर लौट आया है. समझौते के बाद हाल में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के पहले चुनाव हुए, प्रतिनिधि चुने गए. अब बोडो टेरिटोरियल काउंसिल विकास और विश्वास के नए प्रतिमान स्थापित करेगी.

Share This