Posted By : Admin

देश में कोरोना से अब तक 162 डॉक्टरों की मौत – केंद्र

नई दिल्ली – केंद्र सरकार की तरफ से राज्यसभा में बताया गया की देश में 22 जनवरी तक 162 डॉक्टर, 107 नर्स और 44 आशा कार्यकर्ताओं की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सभा को बताया कि 28 जनवरी तक देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या बढ़कर अब 1,57,344 हो गई है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण पर केंद्र सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस को लेकर हालात काबू में नहीं आ रहे हैं. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोनों राज्यों में हाईलेवल मल्टी डिस्प्लिनरी टीमों को भेजने का फैसला लिया है. ये टीमें कोरोना वायरस प्रबंधन में राज्यों की मदद करेंगी. खास बात है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. सोमवार को देश में करीब 8 हजार नए मामले सामने आए.

Share This