Posted By : Admin

परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बंगाल की जनता को जगाएंगे – जेपी नड्डा

कोलकाता – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नबाद्वीप में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ के मौके पर पश्चिम बंगाल मुख्यम्नत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश में तानाशाही की सरकार है.उन्होंने कहा, ‘यहां भाजपा के करीब 130 कार्यकर्ता मारे गए हैं. 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है.ऐसी सरकार को अब जाना होगा.

नड्डा ने कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया, प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया और पुलिस के साथ साथ उसका इस्तेमाल क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया गया. यहां पर टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही विराजमान रही है. इसलिए भाजपा ने तय किया है कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से बंगाल की जनता को जगाएंगे, उनको बताएंगे. बल्कि मुझे तो लगता है कि अब बंगाल की जनता जाग चुकी है.

उन्होंने कहा की आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल की जनता को नहीं मिल रहा है परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को आयुष्मान योजना के बारे में बताएं कि उनके स्वास्थ की चिंता मोदी जी ने की थी, लेकिन ममता बीच में अड़ंगा बनकर खड़ी रहीं. प्रधानमंत्री मोदी जी ने बंगाल में आए अम्फान तूफान में सहायता राशि के लिए पहले 1,000 करोड़ रुपए और बाद में 1,700 करोड़ रुपए दिए. इसका कोई हिसाब नहीं है, ये सिर्फ कटमनी के पॉकिट में गया.

Share This