Posted By : Admin

राम सबके है,भगवान-अल्लाह में फर्क नहीं किया जा सकता – फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली – नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने संसद में कहा कि भगवान राम सबके हैं. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान और अल्लाह एक हैं. इन दोनों में फर्क किया गया तो देश टूट जाएगा. किसान आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए अब्दुल्ला ने कहा- आज आप हमें पाकिस्तानी कहते हैं, खालिस्तानी कहते हैं लेकिन मुझे मरना यही है और जीना यही है. मैं किसी से नहीं डरता.

इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में 4g इंटरनेट सेवाएं शुरू करने पर मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा शुरू हो गई. अल्लाह करे यह आगे भी चलती रहे. बता दें संसद ने पिछले साल 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द कर जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था. उसके बाद से ही कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं सस्‍पेंड कर दी गई थीं. प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है. इस वक्त जम्मू-कश्मीर में 2जी सेवा चल रही है. राज्य में 4जी इंटरनेट सेवा बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी.

Share This