Posted By : Admin

क्या है आज सोना और चांदी का भाव

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सोने की कीमतों में शुक्रवार को किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं दिखा, वहीं चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त हुई है. लखनऊ सर्राफा बाजार में शुक्रवार 9 अप्रैल को सोने का बेस रेट 48000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 49000 है, वहीं 22 कैरेट सोना 47500 रुपए में मिल रहा है. इसी तरह से 18 कैरेट गोल्ड 43200 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं चांदी भी 69500 रुपए तक पहुंच गई है.

इससे पहले 7 अप्रैल बुधवार को सोने का बेस रेट 47500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था. 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 48500 तक पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट सोना 47000 रुपए में मिल रहा थी. इसी तरह से 28 कैरेट 42800 रुपए प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी भी 68500 रुपए तक पहुंच गई थी.

गौरतलब है कि सोने की बाजार कीमत सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत एक ग्राम सोने की कीमत, सोने के गहने का वजन, मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम और जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. इतना ही नहीं सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विसक्स (GST) टैक्स भी लगता है.

सोने और चांदी का भाव (लखनऊ- 9 अप्रैल, 2021)

सोना
24 कैरेट – 49000 रुपए (प्रति 10 ग्राम)
22 कैरेट – 47500 रुपए (प्रति 10 ग्राम)
18 कैरेट- 43200 रुपए (प्रति 10 ग्राम)

चांदी- 69500 रुपए (एक किलो)
ज्वेलरी
22 कैरेट- 45500
18 कैरेट- 41300

Share This