Posted By : Admin

कूचबिहार हिंसा मौतों के लिए दीदी का भाषण जिम्मेदार-अमित शाह

कोलकाता- कूचबिहार के सीतलकुचि में हुई हिस्सा में हुई मौतों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता दीदी के भाषण को जिम्मेदार बताया है,शांतिपुर में रोड शो के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि CRPF वाले आए तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका वो भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है?”

अमित शाह ने ममता पर तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “बंगाल चुनाव के चौथे चरण में एक दुखद घटना हुई. जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है ये बहुत दुखद है. मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई ताकि वहां पर मतदान न हो और CISF के हथियार लूटने की कोशिश की.

Share This