Posted By : Admin

आज यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन,जरूरी सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद

लखनऊ- कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया हैं. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा. कर्फ्यू के दौरान ब्रेक द चेन अभियान के तहत बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस दौरान कोरोना से जंग में सीधा संबंध रखने वाले औद्योगिक गितिविधियों पर कोई रोक नहीं रहेगी. रविवार को होने वाली परीक्षाओं में छात्रों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर आने-जाने की अनुमति होगी. परिवहन बस 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी. अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा तीन चरणों में व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा.

कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी सरकार का बड़ा ऐलान.कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने सभी जिलों को दो अरब 25 करोड़ की राशि आवंटित की. ये राशि अलग-अलग मदों में खर्च होगी.

Share This