Posted By : Admin

बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई OXYGEN एक्सप्रेस,जल्द पहुंचेगी लखनऊ

लखनऊ- इस वक्त पुरे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है,कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में देश के कुछ राज्य बुरी तरह से प्रभावित है,उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है ख़ास कर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है,इसको लेकर यूपी सरकार ने ऑक्सीजन लेने बोकारो ट्रैन भेजी थी वो ट्रैन बोकारो के स्टील प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर लेकर दोपहर दो बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हो गई है जोकि जल्द लखनऊ पहुंचेगी

बोकारो के स्टील प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर लेकर रवाना होने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए रात 12 बजे तक दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंच जाएगी. इसके बाद वहां से वाराणसी और सुल्तानपुर होते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के शनिवार सुबह सात बजे तक लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है. लखनऊ में तीन टैंकर आएंगे। इसके एक टैंकर 20 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन है। सभी टैंकर्स में लिक्विड ऑक्सीजन है, जो कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दी जाती है.

Share This