
लखनऊ- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. अब भाजपा उत्तर प्रदेश के अंदर डोर टु डोर कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है. 5 सितंबर से बीजेपी यूपी के अंदर डोर टु डोर अभियान शुरू करेगी. इसके साथ-साथ हर विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. हर वर्ग पर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से भाजपा जनता के बीच जाएगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी भाजपा. हर घर भाजपा नारे के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू होगा. 5 सितंबर से उत्तर प्रदेश में घर-घर जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता और नेता. हर घर, हर वोटर तक पहुंचने का बीजेपी का लक्ष्य. राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ, विंध्यवासिनी देवी कॉरिडोर, अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक, कानून व्यवस्था समेत सभी मुद्दों पर जनसम्पर्क अभियान होगा. इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे भाजपा नेता और कार्यकर्ता. इन मुद्दों के जरिए भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.
इसके साथ साथ 5 से 20 सितंबर तक प्रत्येक विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इन सम्मेलनों के जरिए बीजेपी समाज के हर वर्ग पर पकड़ मजबूत बनाकर रखना चाहती है. इसके अलावा बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए भी भाजपा अभियान चलाने जा रही है. 25 सितंबर से पन्ना प्रमुख सम्मेलन होगा जिसमें पन्ना प्रमुख को वोटर से संपर्क करने का दायित्व दिया जाएगा. इन सम्मेलनों के जरिए भाजपा अपने कैडर को बूथ के हर वोटर तक पहुचाने का लक्ष्य रखकर काम करेगी.