Posted By : Admin

तूफान गुलाब ने बढ़ाई चिंता,ओडिशा ने शुरू किया लोगों को निकालना,आंध्र में भी ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली- बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Cyclone Gulab) में तब्दील हो गया है. इस तूफान का नाम पाकिस्तान ने गुलाब रखा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ये तूफान आज शाम तट से टकराएगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे लगे दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. भारी तूफान के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. वहीं ओडिशा के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का आदेश दिया गया है.

इस मौसम में इससे पहले अब तक दो चक्रवाती तूफान बन चुके हैं. पहला चक्रवात ताउते अरब सागर में बना था, जबकि दूसरा चक्रवात यास 23 और 28 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी में बना था. आईए एक नज़र डालते हैं कि चक्रवाती तूफान गुलाब इस वक्त कहां है और ओडिशा और आंध्र के किन इलाकों में नुकसान पहुंच सकता है

Share This