Deoghar Accident : देवघर में बड़ा हादसा, बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत

झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया अजय बराज की है. सिकटिया अजय बैराज में सुबह एक बोलेरो के ट्रेन से गिर जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. ये सभी चितरा से गिरिडीह जा रहे थे. मृतकों में पति-पत्नी, एक नवजात, एक साल का बच्चा और एक युवक शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से गिरिडीह जिले के बांसडीह जा रहे थे. इसी दौरान चालक की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बैराज के पास नहर के गहरे पानी में जा गिरी. वहीं जब लोगों को इस हादसे के बारे में पता चला और उन्हें बाहर निकाला गया तो सभी की मौत हो गई.

Share This