Posted By : Admin

अयोध्या एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को आयेगी पहली फ्लाइट ,इस तरीख से शुरू होगी कमर्शियल सर्विस

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां एक हवाई अड्डा भी बनाया गया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो 30 दिसंबर को राजधानी दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी। कंपनी की व्यावसायिक सेवाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी. इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा इस महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि वह अयोध्या हवाईअड्डे से उड़ानें संचालित करने वाली पहली एयरलाइन होगी. इसके साथ ही अयोध्या एयरलाइन का 86वां घरेलू गंतव्य होगा। कंपनी ने कहा कि दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ानों का वाणिज्यिक संचालन शुरू हो जाएगा। 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ​​ने कहा कि दिल्ली और अहमदाबाद को अयोध्या से जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर स्थापित कर देंगी।

Share This