मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.
उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से बातचीत करते हुए कहा कि किसी को घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्यवाही सुनिश्चित कर समाधान किया जायेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौजूद अधिकारियों को हर पीड़ित की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान देने और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे। एक-एक करके सभी समस्याओं को शांति से सुनें। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। किसी को उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.’
उन्होंने प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक समस्या का समाधान त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक होना चाहिए। उन्होंने कुछ लोगों द्वारा जमीन पर कब्जे की शिकायत पर कड़ी कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी मामले में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इसकी भी जांच की जाये और जवाबदेही तय की जाये.