Posted By : Admin

लद्दाख में सुबह भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस, जानें कितनी थी तीव्रता

लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने एक्स पर पोस्ट किया कि लेह, लद्दाख में सुबह लगभग 4:33 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है.

सुबह 8:41 बजे लेह में दूसरा भूकंप आया. इसकी तीव्रता 3.5 थी. उधर, जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. किश्तवाड़ में मंगलवार सुबह 10 मिनट पर भूकंप आया. इसकी तीव्रता 3.7 थी.

Share This