Posted By : Admin

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके किए गए महसूस , जाने कितनी थी तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था. इस्लामाबाद और लाहौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 दर्ज की गई.

भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। इन झटकों से अफगानिस्तान भी हिल गया. बता दें कि पिछले दो हफ्ते में दिल्ली और एनसीआर में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

पृथ्वी के भीतर सात टेक्टोनिक प्लेटें हैं। ये प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो आपस में रगड़ खाती हैं। एकाबसीदे के ओपराँ चढ़ती या उनसे दूर हो जाओ, तो ज़मीन हिलने लगती है। इसे भूकंप कहते हैं. भूकंप मापने के लिए रिक्टर स्केल का उपयोग किया जाता है। इसे रिक्टर परिमाण पैमाना कहा जाता है।

रिक्टर परिमाण पैमाना 1 से 9 है। भूकंप की तीव्रता उसके केंद्र से मापी जाती है। यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इस पैमाने पर मापा जाता है। 1 का मतलब है कम तीव्रता वाली ऊर्जा जारी होती है। 9 उच्चतम है. बेहद डरावनी और विनाशकारी लहर. चली जाती है, कमजोर है, जाति है. अगर रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7 है तो इसके आसपास 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका लगता है.

Share This