राजधानी दिल्ली में 44 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें डीपीएस आर.के. पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। इन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया गया और कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। धमकी मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार को कई स्कूलों को बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिले। इसमें डीपीएस आर.के. पुरम, जीडी गोयनका स्कूल (पश्चिम विहार), मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल जैसे नामचीन स्कूलों का जिक्र किया गया है। ईमेल में लिखा गया है कि स्कूलों की इमारतों के अंदर कई बम लगाए गए हैं। बम छोटे हैं और अच्छी तरह छिपाए गए हैं, जिससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन कई लोग घायल हो सकते हैं। धमकी देने वाले ने 30,000 डॉलर की मांग की है और न देने पर बम धमाका करने की बात कही है।
ब्रिटिश स्कूल में जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सघन जांच की। पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिलना चौंकाने वाली घटना है। यह हमारे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में डर का माहौल बनाया जा रहा है और कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। अगर राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित नहीं है, तो केंद्र सरकार आखिर क्या कर रही है?