Posted By : Admin

अहमदाबाद में दिल दहला देने वाला विमान हादसा: एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश, 242 जिंदगियां बुझ गईं, पूर्व CM विजय रूपाणी भी थे सवार

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद गुरुवार दोपहर एक बड़े विमान हादसे का गवाह बना। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो लंदन के लिए रवाना हो रही थी, टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है, जो अपने परिवार से मिलने लंदन जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान जैसे ही उड़ान भरने लगा, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और पास की इमारत या बाउंड्री वॉल से टकरा गया। टकराते ही विमान में जोरदार धमाका हुआ और आग की ऊंची-ऊंची लपटें व काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। हादसे की तस्वीरें और वीडियो बेहद दिल दहला देने वाले थे, विमान के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए हैं और उसका एक विंग टूटकर दूर जा गिरा। राहत और बचाव कार्य में जुटी दमकल टीम लगातार पानी की बौछारें कर रही है। आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन पूरी फ्लाइट जलकर राख हो चुकी है। मेघानीनगर इलाके में हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। इलाके के लोग तेज धमाके से घबरा गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। स्थानीय बिल्डिंग को भी इस टक्कर से काफी नुकसान हुआ है। कई खिड़कियां टूट गई हैं और दीवारों में दरारें आ गई हैं।अहमदाबाद सिविल अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके, हालांकि फिलहाल किसी के बचने की सूचना नहीं है। प्रशासन और एयर इंडिया की ओर से हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है ताकि दुर्घटना के कारणों को सही तरीके से समझा जा सके। एयर इंडिया ने हादसे से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट लिंक भी जारी किया है। यह हादसा भारत के नागरिक उड्डयन इतिहास के सबसे दुखद पलों में से एक बन गया है, जिसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है।

Share This