हापुड़ – हापुड़ की HPDA आवासीय कॉलोनी सिया प्रीत विहार कॉलोनी असुविधाओं के कारण सैकड़ो मकान मालिकों ने अपने अपने घरों के बाहर यह मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए है और असुविधाओं के चलते मकान बेचकर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए है सैकड़ो परिवारों ने HPDA की आवासीय प्रीत विहार कॉलोनी में ये सोचकर महंगे दामो में मकान खरीदा था कि VIP कॉलोनी होने के कारण उनको सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी लेकिन मकान मालिकों की माने तो ऐसा नही हुआ और उनको कॉलोनी में ना तो सही से बिक़ली मिल पा रही है और ना ही पानी । इतना ही नही उनको लोकडाउन में भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा जिस कारण कॉलोनीवासियों ने अपने-अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगा दिया और अब मकान मालिक सस्ते दामो मकान बेचकर पलायन करने के लिए मजबूर हो गए है
वही HPDA की प्रीत विहार आवासीय कॉलोनी के मकान मालिकों के कहना है कि कॉलोनी में किसी प्रकार की बिजली, पानी, सीवर, सड़क व पार्क की कोई सुविधा नही है जिस कारण हम अपने घरों को बेचने के लिए मजबूर हो गए है और अपने अपने घरों के बाहर यह मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगा दिए है इस कॉलोनी में करीब 100 से भी अधिक मकान है जिनके बाहर यह मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाए हुए है वही HPDA ने आवासीय प्रीत विहार कॉलोनी में सुविधा के नाम पर लोगो के साथ धौका किया है जब इस बारे में HPDA के अधिकारियों से बात की तो मामला सामने आने के बाद अधिकारी ने इस मामले में जांच की बात कही ।
Report – राहुल