Posted By : Admin

पत्नी की तारीफ सुनकर खिल उठे अनंत अंबानी, राधिका के शब्दों ने छू लिया सबका दिल

अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की 10 दिवसीय पदयात्रा आज राम नवमी के पावन अवसर पर पूरी हो गई। इस यात्रा के समापन पर उन्होंने द्वारकाधीश के दर्शन किए और इसके साथ ही अपनी मनोकामना को पूर्ण होते देखा। इस खास मौके पर उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट भी उनके साथ मौजूद रहीं और उन्होंने अनंत की इस साधना और संकल्प को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं।

राधिका मर्चेंट ने कहा, “आज अनंत का 30वां जन्मदिन है और यह दिन हमारे लिए बेहद खास है। अनंत की ये पुरानी इच्छा थी कि हमारी शादी के बाद वह जामनगर से द्वारकाधीश तक पदयात्रा करें। सालों से वह इस यात्रा की योजना बना रहे थे, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं हो पा रही थीं। आज जब उन्होंने यह यात्रा पूरी कर ली है, तो मुझे उन पर बेहद गर्व है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने अनंत को आशीर्वाद और समर्थन दिया।”

राधिका जब अनंत की इस यात्रा पर भावुक होकर बात कर रही थीं, तब पीछे खड़े अनंत मुस्कराते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह पल वायरल हो गया और लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने लगे। बहुत से यूजर्स ने राधिका की बातों पर अनंत के स्नेहमयी प्रतिक्रिया को दिल छू लेने वाला बताया।

इस अवसर पर नीता अंबानी भी बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने भी बेटे की इस आध्यात्मिक यात्रा को एक बड़ी उपलब्धि बताया।

अनंत अंबानी ने इस अवसर पर कहा, “जय द्वारकाधीश! राम नवमी की सबको हार्दिक शुभकामनाएं। आज मेरी पदयात्रा का दसवां दिन है और आज ही यह यात्रा पूरी हुई। द्वारकाधीश के दर्शन कर दिल को अपार शांति मिली। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। मेरी मां और पत्नी इस यात्रा के अंतिम दिन मेरे साथ रहीं, और जब मैंने इस यात्रा की योजना अपने पिता को बताई थी, तो उन्होंने भी मुझे भरपूर प्रोत्साहन दिया। सभी का दिल से धन्यवाद।”

Share This