Posted By : Admin

सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट,जाने क्या है रेट

लखनऊ- पिछले कुछ समय से सोने के दामों में गिरावट देखि जा रही है, लखनऊ में शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट हुई, वहीं चांदी 500 रुपए टूटी. शुक्रवार को लखनऊ में सोने का बेस रेट 46100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 47100 रुपए रहा, वहीँ चांदी का भाव 67000 रुपए रहा.

इससे पहले बुधवार को सोने के भाव में 100 रुपए की तेजी देखने को मिली थी. इसके बाद गुरुवार को सोने का बेस भाव 46,300 रुपए रहा. 24 कैरट सोने का भाव 47,300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 67,500 रुपए रहा. मंगलवार को भी लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव इतना ही था.

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी की कीमत गुरुवार को 45800 रुपए रही, जो शुक्रवार को 200 रुपए टूटकर 45600 रही. वहीं 18 कैरट की गोल्ड ज्वैलरी जो गुरुवार को 41,700 रुपए थी, वो शुक्रवार को 41500 पर आ गई. इसी तरह गोल्ड ज्वेलरी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरट के लिए 43600 और 18 कैरट के लिए 39500 रहे.

Share This