22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे और गुस्से से भर दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। देशवासियों के साथ-साथ फिल्मी दुनिया के सितारे भी इस हमले से बेहद आहत हैं। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस बर्बर घटना की तीखी निंदा की है।
इसी बीच, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी पहलगाम हमले पर अपनी गहरी प्रतिक्रिया दी है। ‘जेलर 2’ की शूटिंग पूरी कर चेन्नई लौटे रजनीकांत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान इस हमले को कश्मीर में शांति भंग करने की सुनियोजित कोशिश करार दिया।
रजनीकांत ने कहा, “कुछ ताकतें कश्मीर में फैली शांति को जानबूझकर खत्म करना चाहती हैं। केंद्र सरकार को ऐसे दोषियों के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए कि उसकी मिसाल दी जाए।”
रजनीकांत के इस बयान को सुरेश बालाजी नामक एक यूज़र ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है। खुद को रजनीकांत का फैन बताते हुए सुरेश ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “थलाइवा ने चेन्नई पहुंचने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार को आतंकियों को ऐसा जवाब देना चाहिए कि भविष्य में कोई भारत की ओर आंख उठाकर भी न देख सके।”

