Posted By : Admin

COVID को लेकर 337 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने,माध्यमिक शिक्षा के 5 अधिकारी पॉजिटिव

लखनऊ- यूपी में कोरोना संक्रमण अपनी रफ़्तार धीरे-धीरे पकड़ता जा रहा है. इसमें लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित है. रोज यहां 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में 337 माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं.

शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 10 लोगों को कोरोना संक्रमण होने से हड़कंप मच गया. पता चला है कि निदेशलय में 5 अधिकारी और 5 कर्मचारी पॉजिटिव हुए हैं. बाकी अधिकारियां, कर्मचारियों की जांच जारी है.इनके अलावा विधि अधिकारी डीके राठौर को भी कोरोना संक्रमण हो गया है. वहीं 5 कार्यालय सहायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

उधर लखनऊ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी में अलर्ट घोषित हो गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कंटेनमेंट इलाकों दौरा किया. डीएम ने नरही इलाके में स्थित कंटेंटमेंट इलाके का औचक निरीक्षण किया. इस वक्त नरही बाजार में, जिसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. जिलाधिकारी खुद इस पूरे इलाके का मुआयना कर रहे हैं. आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. कोविड-19 के दूसरे चरण में सबसे पहले इस इलाके को सील किया गया है और कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है.

Share This