Posted By : Admin

देश में 62 हजार नए मामले आए,पिछले 24 घंटे में 312 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली – भारत में कोरोना ने फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है,लगातार दूसरे दिन 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. ये इस साल सबसे ज्यादा संख्या भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,714 हजार नए कोरोना केस आए और 312 लोगों की जान चली गई है.

देश में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ 19 लाख 71 हजार 624 है वही कुल डिस्चार्ज एक करोड़ 13 लाख 23 हजार 762 एक्टिव केसेस की बात करे तो यह अकड़ा चार लाख 46 हजार 310 है,वही इस संक्रमण से एक लाख 61 हजार 552 चुकी है

महाराष्ट्र में कोविड-19 से 166 लोगों की मौत होने की शनिवार को पुष्टि हुई, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा संख्या है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए. राज्य की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 6,130 नए मामले सामने आए, जो महामारी शुरू होने के बाद से शहर में किसी एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. मुंबई में कोविड के और 12 मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 11,645 पहुंच गई.

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 27 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 2 लाख 69 हजार 782 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 21 लाख 54 हजार 170 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.

Share This