Posted By : Admin

उत्तर प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 4 अप्रैल तक बंद करने का आदेश

लखनऊ- कोरोना एकबार फिर अपने पैर पसार रहा है, पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिसके चलते यूपी सरकार ने प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाये रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जाय

कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित करें, सन्दिग्ध मामलों में अनिवार्य रूप से आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट किये जाएं, फोकस टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दें

कक्षा 01 से 08 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को रविवार 04 अप्रैल, 2021 तक बन्द रखने के निर्देश, अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए

वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश अनुमन्य किया जाए, निजी सेक्टर के कर्मियों हेतु अवकाश की व्यवस्था भी करायी जाए

डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश, स्थानीय स्तर पर आकलन करते हुए कोविड चिकित्सालयों की संख्या में वृद्धि की जाए

इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश

सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए, मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए

मेडिकल काॅलेज सहित सभी चिकित्सा संस्थानों तथा सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अग्निशमन प्रबन्धों की आडीट प्राथमिकता पर की जाए

Share This