Posted By : Admin

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा संक्रमित,2767 की मौत

नई दिल्ली- देश में कोरोना हाहाकार मचा रहा है,इससे होने वाली मौत आकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 349,691 नए कोरोना केस आए और 2767 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,17,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को देश में 346,786 नए केस आए थे.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 69 लाख 60 हजार 172
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 40 लाख 85 हजार 110
कुल एक्टिव केस- 26 लाख 82 हजार 751
कुल मौत- 1 लाख 92 हजार 311
कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 डोज दी गई
दिल्ली में कोरोना से पहली बार 1 दिन में 357 मौतें
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 357 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. राजधानी में कोरोना से होने वाली मृत्यु का यह एक नया रिकॉर्ड है. अबतक कुल कोरोना से 13,898 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में 93,080 एक्टिव कोरोना मरीज है. इनमें से 50,285 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जबकि बाकी रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से 676 मौतें होने की खबर है. साथ ही संकमण के 67,160 नए मामले आए. कुल मामलों की संख्या अब 42,28,836 हो गई है. मुंबई में शुक्रवार को 7,199 नए मामले आए थे, जिसमें गिरावट के साथ, शनिवार को शाम तक 5,867 नए मामले दर्ज हुए और 71 मौतें हुई हैं. शहर में कोविड से अब तक 6,22,146 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 12,726 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share This