Lucknow News : MBBS में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी , पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

लखनऊ : विभूतिखंड पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस प्रवेश के नाम पर अभिभावकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी गैंगस्टर और उसके जालसाज भाई को पकड़ लिया। खोल्कर पर विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग स्थित काउंसलिंग कार्यालय में अभिभावकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है

जालसाज विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में अलग-अलग नामों से काउंसलिंग ऑफिस खोलकर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर योग्य बच्चों के अभिभावकों से ठगी कर रहे थे। आठ अभिभावकों ने जालसाजों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विभूतिखंड थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि जिस मास्टरमाइंड से पूछताछ की गई, वह बिहार के पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नौसा हसनपुर निवासी ऋषि कुमार सिंह उर्फ ​​अशोक कुमार है। वह गौतमबुद्ध नगर का गैंगस्टर है। विभूतिखंड पुलिस की एक टीम ने बिहार पुलिस की मदद से 23 अक्टूबर को आरोपी अशोक कुमार को पटना से गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद 24 अक्टूबर को उनके भाई शशि सिंह को लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. विभूतिखंड थाने से जेल भेज दिया गया।

Share This