Posted By : Admin

कियारा की बिकिनी फोटो पर राम गोपाल वर्मा का अश्लील कमेंट, मचा बवाल

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते सुर्खियों में रहते हैं। विवादों से उनका पुराना नाता है और वे किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने से नहीं हिचकते। हाल ही में एक बार फिर वे एक विवाद में घिर गए हैं। इस बार मामला ‘वॉर 2’ के टीज़र से जुड़ा है, जिसमें अभिनेत्री कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक दिखाया गया है। राम गोपाल वर्मा ने उसी सीन की एक तस्वीर को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर साझा करते हुए एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी।

राम गोपाल वर्मा की पोस्ट ने मचाया बवाल

यह पोस्ट मंगलवार देर रात को सामने आया और कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। उन्होंने लिखा, “देश और समाज की वॉर से ज्यादा अहम है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस वॉर में किसे ‘बैक’ मिलेगी। यह फिल्म ‘बैकबस्टर’ साबित होगी।” उनकी यह टिप्पणी न सिर्फ फिल्म के कलाकारों पर तंज मानी गई, बल्कि कियारा आडवाणी की तस्वीर को जिस संदर्भ में उन्होंने इस्तेमाल किया, उसे लेकर यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई।

सोशल मीडिया पर गुस्साए यूजर्स

राम गोपाल वर्मा की इस हरकत से इंटरनेट पर काफी गुस्सा देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा, “लगता है रामू सर को अब सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की जरूरत है।” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “अगर ये पब्लिक में ऐसा लिखते हैं, तो सोचिए प्राइवेट में क्या सोचते होंगे।” किसी ने उन्हें ‘ठरकी बुड्ढा’ कहा तो किसी ने लिखा, “राम गोपाल वर्मा अब अपनी गरिमा खो चुके हैं।”

विवाद बढ़ा तो हटाई पोस्ट

बढ़ते विवाद को देखते हुए राम गोपाल वर्मा ने बुधवार सुबह बिना किसी सफाई या प्रतिक्रिया के वह पोस्ट चुपचाप हटा दिया। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई बयान नहीं दिया।

कियारा का पॉजिटिव रुख

वहीं दूसरी ओर कियारा आडवाणी ने ‘वॉर 2’ के टीज़र को लेकर एक भावनात्मक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने लिखा,
“ये मेरे लिए कई मायनों में पहली बार है—पहली YRF फिल्म, पहली एक्शन फिल्म, इन दो अद्भुत सितारों (ऋतिक और एनटीआर) के साथ पहली बार काम करने का मौका, अयान मुखर्जी के साथ पहला कोलैबोरेशन और हां, मेरा पहला बिकिनी शॉट भी।”

Share This