Posted By : Admin

दीप सिद्धू को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली – गणतंत्र दिवस के मौके पर लालकिले पर हुई हिंसा और धार्मिक झंडे फहराने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को तीस हजारी कोर्ट में आज पेश किया. पुलिस ने सिद्धू की 10 दिनों की रिमांड मांगी. अदालत ने सिद्धू को 7 दिनों का रिमांड दिया. पुलिस ने कहा कि आगे भी रिमांड की ज़रूरत हो सकती है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत हैं. उसने लोगों को भड़काया जिसके चलते लोगों ने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया. इसलिए उससे पूछताछ करनी है. उसके सोशल मीडिया की भी पड़ताल करनी है.

नई कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 75 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा हुई. इस हिंसा में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Share This