google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

Punjab News : सुखबीर बादल ने सीएम भगवंत मान को भेजा लीगल नोटिस

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को कानूनी नोटिस भेजा है. सुखबीर बादल ने वकील अरशदीप सिंह कलेर के जरिए नोटिस भेजा. सेमी। मान को 5 दिन के अंदर माफी मांगने को कहा गया है. सुखबीर बादल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया जाएगा.

गौरतलब है कि सी.एम. मान 1 नवंबर को पी.ए.यू. लुधियाना में एक खुली बहस के दौरान बादल परिवार के खिलाफ हरियाणा के बालासर फार्म और बालासर नहर को लेकर दावा किया गया, जिस पर सुखबीर बादल ने जवाब दिया कि बालासर फार्म उनके पिता को उनके ससुराल वालों ने दिया था. सुखबीर बादल को नोटिस के जरिए सी.एम. मान पर निम्न स्तर की टिप्पणियाँ देने का आरोप लगाया गया है.

Share This