Posted By : Admin

हाथरस- यूपी की सुरक्षा एजेंसियों का दावा, हाथरस के बहाने जातीय दंगे भड़काने की साजिश

लखनऊ – यूपी की सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि हाथरस के बहाने यूपी को जातीय दंगों की आग में जलाने की साजिश रची गयी. रिपोर्ट के मुताबिक एक फर्जी वेबसाइट रातों रात बनायी गयी और इसके ज़रिए जातीय दंगे कराने की साजिश रची गई.

इस साइट पर हजारों लोगों को जोड़ने की बात कही जा रही है, जस्टिस फॉर हाथरस नाम से बनाई गई. दावा है कि इस वेबसाइट में हाथरस को लेकर हिंसा की आग भड़काने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है सबकुछ विस्तार से बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक मदद के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए फंडिंग का भी इंतजाम किया जा रहा था. बड़ी खबर ये है कि PFI, SDPI जैसे संगठन जो नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा में शामिल थे उन्हीं संगठनों ने यूपी में भी हिंसा फैलाने के लिए वेबसाइट तैयार कराने में अहम भूमिका निभाई.

दंगे भड़काने वाली वेबसाइट’ पर क्या निर्देश दिए गए
– वैस्लीन, सनस्क्रीन, तेल ना लगाएं, इससे केमिकल का असर होगा
– कॉन्टेक्ट लैंस ना पहनें, केमिकल से आंखों को नुकसान हो सकता है
– गहने, टाई जैसी चीजें ना पहने, आसानी से पकड़े जा सकते हैं
– खुले और बड़े बाल ना रखें
– ब्रैंडेड कपड़े ना पहनें क्योंकि इससे पकड़े जाने का खतरा
– काले-ढीले कपड़े पहनें, पुलिस मोटे पतले की तलाश करेगी
– स्वीमिंग चश्में पहने जिससे आंखों को टियर गैस से बचा सकें
– पानी में भीगी पट्टी बांधे, इससे केमिकल से बचाव होगा
– पूरे शरीर को ढंक कर रखे जिससे मिर्ची पाउडर से बच सकें
– पैरों में स्नीकर पहनें, इससे भागने में आसानी रहेगी
– साइकिल हैट पहनें, टियर गैस से बच सकते हैं
– ग्लव्स पहनें, इससे गर्म टियर गैस को वापस भेज सकते हैं
– किसी भी घटना से पहले प्लान करें
– दंगा करने की जगह की पहचान करें
– जरूरत पड़ने पर कहां छिपना है, पहले से तय करें
– पुलिस को देखते ही गैस मास्क पहनें
– पुलिस की कार्रवाई का वीडियो बना लें
– अकेले ना जाएं, किसी रिश्तेदार या परिचित को साथ ले जाएं
– क्रेडिट कार्, एटीएम ना ले जाएं, कैश का इस्तेमाल करें

कांग्रेस ने इस खबर को सरकार की नाकामी बताने का प्रयास बताया है.कांग्रेस ने कहा कि सरकार इस तरह की खबरों के जरिए अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गैरजिम्मेदार बयानबाजी कर रहे हैं. अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा,मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हिंसा की साजिश हो रही है. खुद कार्रवाई नहीं कर पा रहे है, अपनी भूमिका पारदर्शी तरीके से नहीं दिखा रहे हैं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में कल हुई भीड़ के हंगामे को राज्य सरकार के खिलाफ षड़यंत्र बताया. उन्होंने कहा था कि जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग जातीय और सांप्रदायिक हिंसा भड़काना चाहते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा,जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं, इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा. इस दंगे की आड़ में उनकी रोटियां सेंकने के लिए उनको अवसर मिलेगा, इसलिए नए-नए षड्यंत्र करते रहते हैं.

Share This