Posted By : Admin

उत्तर प्रदेश कोरोना से 31 की मौत,लखनऊ में संक्रमितों का आकड़ा 1129

लखनऊ – यूपी में कोरोना ने फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है जो की काफी घातक हो रहा है,पिछले 24 घण्टों में इस संक्रमण से 31 लोगो की मौत हो गयी है इनमें सर्वाधिक आठ मौतें लखनऊ में,कानपुर नगर में तीन, प्रयागराज में चार, वाराणसी और गाजीपुर में 2-2, गोरखपुर,आगरा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, देवरिया, इटावा, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बहराइच में एक-एक मौत कोरोना संक्रमण से होने की जानकारी मिली है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही जांच का ग्राफ भी लगातार ऊपर चढ़ रहा है। बीते चौबीस घण्टों में प्रदेश में कुल 1,77,695 कोरोना सैम्पल टेस्ट किये गये। बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के कुल 4164 नए मरीज सामने आए। 863 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 19,738 हो चुकी है। जबकि प्रदेश में 8,881 लोगों की जान यह महामारी अब तक ले चुकी है।

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1129 नए मरीज लखनऊ में मिले। यहां 264 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। लखनऊ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 6283 हो चुकी है। वाराणसी में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घण्टों में यहां कोरोना संक्रमण के कुल 453 नए मामले मिले, 54 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। वाराणसी में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1543 हो गयी है।

Share This