google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

विकास के दो और साथियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

कानपुर – कानपुर एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एनकाउंटर में विकास दुबे के दो और साथियों प्रभात मिश्रा और बउअन को मार गिराया है. विकास के करीबी माने जाने दोनों अपराधी कानपुर कांड में शामिल थे. हालांकि इस कांड का मुख्य आरोपी विकास अब भी पुलिस के हाथ नहीं आया है. करीब 10 राज्यों की पुलिस विकास की तलाश में लगी हुई हैं.

कानपुर में अनकाउंचर वाली जगह पर फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई है. एडीजी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

प्रभात को कानपुर की पनकी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर किया. प्रभात को फरीदाबाद से गिरफ्तार करके रिमांड पर लाया जा रहा था, यहां उसने पुलिस का हथियार छिनकर भागने की कोशिश की और मारा गया. पुलिस की गाड़ी पंचर हो जाने की वजह से प्रभात ने भागने की नाकाम कोशिश की. प्रभात ने पुलिस का हथियार छीनकर फायर किया जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हे गए. प्रभात बिकरु गांव का रहने वाला था.

Share This