Posted By : Admin

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके किए गए महसूस, अफगानिस्तान रहा केंद्र

अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 दर्ज की गई है और यह भूकंप 255 किमी की गहराई पर आया है. भूकंप अफगानिस्तान के समय के मुताबिक सुबह 11:26 बजे आया, जिसका असर दिल्ली तक देखा गया। भूकंप का केंद्र काबुल से कुछ दूरी पर स्थित था और इसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि दिल्ली-एनसीआर भी भूकंप की चपेट में आ गया.

अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले बुधवार को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में भी 7.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. इससे एक हफ्ते पहले सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के वक्त लोग नींद से जाग रहे थे और कई लोग झटके की वजह से जगे हुए थे. इस भूकंप के झटके बारामूला, पुंछ और श्रीनगर के आसपास के इलाकों में महसूस किए गए.

भूकंप कैसे आता है ?

भूकंप से जमीन के भीतर कंपन होता है, जिससे जमीन और उसके ऊपर बनी संरचनाएं हिल जाती हैं। भूकंप आमतौर पर तब आते हैं जब पृथ्वी की ऊपरी सतह की प्लेटें आपस में टकराती हैं। परिणामस्वरूप भूकंप आने की संभावना बढ़ जाती है। इस प्रक्रिया में ये प्लेटें एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है और धरती हिलने लगती है। इससे कई बार धरती पर दरारें पड़ जाती हैं। कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में यह प्रक्रिया हफ्तों या महीनों तक चलती रहती है, समय-समय पर ऊर्जा निकलती रहती है।

Share This