साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले ये अपराधी आम लोगों को निशाना बनाते थे, लेकिन अब पुलिस और बैंक अधिकारियों तक को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे ही एक घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है, जहां बीएसएफ इंस्पेक्टर अवसार अहमद साइबर ठगों का शिकार बन गए और उन्हें 71 लाख रुपये की भारी चपत लगी।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं अवसार अहमद
अवसार अहमद उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है, जबकि उनका बेटा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है। अवसार अहमद ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में तैनात हैं और अकेले रहते हैं। ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और कहा कि वे इस मामले की जानकारी अपने परिवार से साझा न करें।
71 लाख रुपये ठग लिए
एक महीने तक अवसार अहमद ने अपने परिवार को कुछ नहीं बताया। इस दौरान ठगों ने उनसे कई बार पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए। उन्होंने 5 बार RTGS और 29 बार UPI ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 71 लाख रुपये ठगों को भेज दिए। यहां तक कि इस दौरान उन्होंने दिल्ली में स्थित अपनी जमीन भी बेच दी और उसकी राशि भी ठगों को दे दी।
बेटे ने की मदद, मामला दर्ज हुआ
अवसार अहमद अपने बेटे से बात करते समय अक्सर परेशान रहते थे। जब 2 जनवरी को उनके बेटे को शक हुआ और उसने परेशानी की वजह पूछी, तो उन्होंने पूरी बात बताई। इसके बाद उनका बेटा दिल्ली से ग्वालियर पहुंचा और पिता को ढांढस बंधाया। बेटे ने ग्वालियर के एसपी से मिलकर इस ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगों की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे ये अपराधी लोगों की मेहनत की कमाई लूट लेते हैं।

