Posted By : Admin

UP : सीएम योगी ने लॉन्च किया ‘कुंभवाणी’ एफएम चैनल, महाकुंभ की जानकारी हर घर तक पहुंचेगी

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाउस में महाकुंभ के उपलक्ष्य में प्रसार भारती के विशेष एफएम चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इस चैनल की सफलता की कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यह एफएम चैनल न केवल नई लोकप्रियता हासिल करेगा, बल्कि महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी को उन दूरस्थ गांवों तक भी पहुंचाएगा, जहां लोग व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सकते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी इस सनातन संस्कृति के भव्य आयोजन के बारे में जान सकेंगे। इस चैनल के जरिए महाकुंभ की हर छोटी-बड़ी जानकारी इन स्थानों तक पहुंचेगी, जिससे लोग इसे सुनकर न केवल स्वयं आनंदित होंगे, बल्कि इसे आने वाली पीढ़ियों तक भी साझा कर सकेंगे। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और प्रसार भारती का आभार प्रकट किया।

कनेक्टिविटी की समस्या वाले इलाकों में भी पहुंचेगा चैनल

सीएम योगी ने कहा कि लोक परंपरा और संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण माध्यम आकाशवाणी था। उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि उस समय आकाशवाणी के जरिए प्रसारित रामचरितमानस की पंक्तियां बड़े ध्यान से सुनी जाती थीं। जैसे-जैसे तकनीक विकसित हुई, लोगों ने दूरदर्शन के माध्यम से सचित्र प्रसारण का आनंद लेना शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बदलते समय के साथ प्रसार भारती ने तकनीक का उपयोग करते हुए 2013, 2019 और अब 2025 में कुंभवाणी एफएम चैनल की शुरुआत की है। यह विशेष चैनल दूरदराज के उन क्षेत्रों में भी प्रभावी होगा, जहां कनेक्टिविटी एक बड़ी चुनौती होती है।

कुंभवाणी चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज पर होगा प्रसारित

महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी को प्रसारित करने के लिए प्रसार भारती ने ओटीटी आधारित एफएम चैनल कुंभवाणी को लॉन्च किया है। यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध रहेगा और 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रातः 5:55 बजे से रात्रि 10:05 बजे तक प्रसारण करेगा।

महाकुंभ: सनातन गौरव का प्रतीक

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह सनातन धर्म की गरिमा और गौरव का महोत्सव है। उन्होंने इसे सांप्रदायिकता, भेदभाव और छुआछूत की संकीर्ण सोच रखने वालों के लिए एक आदर्श दृष्टांत बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ यह दर्शाता है कि यहां किसी पंथ, जाति, लिंग या संप्रदाय का कोई भेदभाव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में सभी लोग एक साथ पवित्र स्नान करते हैं और सनातन धर्म की महानता का संदेश पूरी दुनिया में पहुंचाते हैं। यह आयोजन विश्व को एकता और आध्यात्मिकता का संदेश देता है। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This