Posted By : Admin

2025 की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर सस्ता, जनता को राहत

नए साल 2025 की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है। 1 जनवरी 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 14.50 रुपये की कमी की है। इसके बाद, दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये हो गई है।

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और नए दाम जारी करती हैं। इस बार नए साल पर कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सिलेंडर की कीमतें कम करने का फैसला लिया है।

दिल्ली में अब 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर के लिए 1804 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पहले यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यह कीमत 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये हो गई है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये पर आ गई है। वहीं, चेन्नई में अब 1980.50 रुपये की बजाय 1966 रुपये देने होंगे।

अन्य शहरों में भी राहत

बिहार के पटना में 19 किलो एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 2095.5 रुपये होगी। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यह कीमत 1925 रुपये होगी, जबकि नोएडा में इसे 1802.50 रुपये में रिफिल कराया जा सकेगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिलेंडर की कीमत 2073 रुपये हो गई है। झारखंड की राजधानी रांची में यह कीमत अब 1962.50 रुपये होगी। इस तरह, नए साल पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है।

Share This