Posted By : Admin

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात,रक्षा साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा

नई दिल्ली- अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन की आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विज्ञान भवन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. दोनों देश भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति हुए हैं.

भारत आये अमेरिकी रक्षा मंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा की भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘बातचीत बहुत व्यापक और सार्थक रही. हम भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान संबंधी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई. इसके अलावा हमने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का जायजा लिया. अमेरिका के साथ एलईएमओए, सीओएमसीएएसए और बीईसीए जैसे द्विपक्षीय रक्षा समझौतों को लागू करने के कदमों पर केंद्रित बातचीत की गई

Share This