Posted By : Admin

Weather Update : फिर बिगड़ेगा मौसम , अगलें तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश

यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कई दिनों तक बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। अब फिर से सूरज निकल रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दरअसल, 10 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10 से 12 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी होगी।

पिछले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश हुई। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 6 और 7 मार्च को बारिश और बर्फबारी होने वाली है. इसके अलावा 6 से 9 मार्च तक ओडिशा, 6 से 8 मार्च तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश होगी. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश होने वाली है

Share This