समाजवादी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के घर और ठिकानों पर गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की. अमेठी के अलावा लखनऊ और मुंबई में 17 जगहों पर छापेमारी चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त ईडी ने घर पर छापेमारी की, उस वक्त गायत्री प्रजापति की पत्नी महराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर के अंदर मौजूद थे. इसके अलावा ईडी ने गायत्री प्रजापति की महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी छापेमारी की है.
लखनऊ स्थित आवास पर भी छापेमारी
ईडी की टीम सुबह 6:00 बजे से लखनऊ में गायत्री प्रजापति के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. हालांकि, जिस घर में ईडी छापेमारी कर रही है, वहां गायत्री प्रजापति के परिवार का कोई भी सदस्य पिछले कई सालों से नहीं रह रहा है. आज ईडी देशभर के कई शहरों में गायत्री प्रजापति की अवैध रूप से फैली संपत्तियों की जांच के लिए छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि मुख्य छापेमारी उनके अमेठी स्थित आवास पर चल रही है, जहां उनका परिवार मौजूद है.