Posted By : Admin

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार को मिली ‘Z’ कैटेगरी की सुरक्षा, जाने वजह

लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. दरअसल, हाल ही में आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट सामने आई है। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीईसी कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को लगभग 40-45 सशस्त्र कमांडो की एक टुकड़ी तैनात करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला आईबी की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों की सिफारिश की गई थी। देश भर में यात्रा के दौरान सीईसी राजीव कुमार के साथ सशस्त्र कमांडो रहेंगे। सात चरणों में होने जा रहे आम चुनाव की तैयारियों के बीच यह कदम उठाया गया है. बता दें कि आम चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा.

Share This