Posted By : Admin

Elvish Yadav Case : कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली जमानत

सांप के जहर के मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव को राहत मिल गई है। एल्विस यादव को शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर जिला अदालत ने जमानत दे दी। कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये के दो मुचलके पर जमानत दी है. एल्विस यादव के वकील दीपक भाटी ने इसकी पुष्टि की. एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था.

पहले कोर्ट में वकीलों की हड़ताल और फिर पुलिस के अड़ंगा लगाने के कारण एल्विस यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई. कोर्ट ने सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख तय की है. आज दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने एल्विस की जमानत याचिका मंजूर कर ली.

Share This